दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

चोरों ने स्कॉर्पियो पर किया हाथ साफ, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद - गोविंदपुरी थाना दिल्ली

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातर बढ़ रही हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी बीच गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के तुगलकाबाद इलाके में एक स्कॉर्पियो चोरी का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

A Scorpio stolen in Govindpuri
गोविंदपुरी थाना

By

Published : Jan 6, 2021, 6:45 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के तुगलकाबाद विस्तार इलाके से स्कॉर्पियो चोरी की वारदात सामने आई है. यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं
जानकारी के अनुसार गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के तुगलकाबाद विस्तार इलाके में स्कॉर्पियो चोरी की वारदात सामने आई है. पीड़ित का कहना है कि उनकी ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो चोरी हुई है. जिसकी शिकायत पुलिस में कर दी हैं. साथ ही पीड़ित का कहना है कि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें दो लोग वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-उत्तम नगर: चोरी की स्कूटी और कार की बैट्री के साथ 2 वाहन चोर गिरफ्तार

पीड़ित का कहना है कि जो सीसीटीवी सामने आई है, उसमें चोरों ने इस वारदात को सुबह 4:00 बजे के करीब अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details