नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर आलोक सिंह के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत अवैध रूप असलहा रखने वालों की गिरफ्तारी की जा रही है. इसी अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना पुलिस ने छपरौली क्षेत्र के पास से एक युवक राजा को संदेह के आधार पर पकड़ा. जिसकी तलाशी ली, तो उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
ग्रेटर नोएडा: चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथ आया शातिर बदमाश - ग्रेटर नोएडा में अवैध हथियार के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
गौतमबुद्ध नगर जिले में शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बेहतर बनाए जाने के उद्देश्य से अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया. जिसमें पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस बरामद किया.
बादलपुर थाना
अवैध तमंचा के साथ पकड़े गए युवक के संबंध में ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाने के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी को पुलिस थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पकड़ा है. जिसके पास से तमंचा , कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी के अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.