दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

मोहन गार्डन: राह चलते लोगों को हिप्नोटाइज करके लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें बढ़ रही हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस सतर्क है. वहीं मोहन गार्डन में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो राह चलते लोगों को हिप्नोटाइज (मंत्रमुग्ध) करके उनको लूट लिया करता था.

Delhi Police arrested an accused in Mohan garden
हिप्नोटाइज करके लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2020, 3:31 PM IST

नई दिल्ली:मोहन गार्डन पुलिस ने ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जो राह चलते लोगों को हिप्नोटाइज (मंत्रमुग्ध) करके उनके गहनों को लूट कर फरार हो जाता था. गिरफ्तार हुए बदमाश का नाम विष्णु है और वह हरियाणा के पलवल का रहने वाला है.

हिप्नोटाइज करके लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार


कई वारदातों को दे चुका था अंजाम

डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार आरोपी विष्णु द्वारका जिले में इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दे चुका था, जिसके बाद पुलिस टीम इसकी तलाश कर रही थी. इसी दौरान एक महिला ने पुलिस को अपने साथ लूट की वारदात होने की जानकारी दी. जिसमें महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह मोहन गार्डन के गगन भारती स्कूल के पास से जा रही थी. तो अचानक दो युवकों ने आकर उससे बातचीत शुरू कर दी और उसे बस स्टैंड छोड़ने की बात कही.

युवकों की मीठी-मीठी बातें सुनकर महिला को उन पर भरोसा हो गया. जिसके बाद युवकों ने उसे कागज का एक टुकड़ा देते हुए अपने जरूरी सामान इस कागज पर रखने के लिए कहा. वहीं कागज को हाथ में लेते ही वह महिला बेसुध होने लगी. जिसके बाद वे लोग उसके गहने लेकर फरार हो गए.

आरोपी ड्रग्स लेने के आदि हैं

इस दौरान पुलिस ने आरोपी विष्णु को पकड़ लिया. जिसकी पहचान पीड़ित महिला ने भी की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह ड्रग्स लेने का आदि है. अपनी लत को पूरा करने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम देता था. इसके अलावा उसने यह भी बताया कि इस वारदात को करने में उसका एक साथ रवि भी शामिल है. उसे भी स्मैक का लत है. पुलिस ने इस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर इसके दूसरे साथी रवि की तलाश भी शुरू कर दी है, ताकि इलाके में इस तरह की और वारदात ना हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details