नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले के थाना मुजेसर क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जहां बीती 19 नवंबर को किसी ने एक बैल के ऊपर तेजाब डालकर उसे बुरी तरह से जलाकर घायल कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची 'पीपल फॉर एनिमल' की टीम घायल बैल को शेल्टर होम ले गई जहां उसका इलाज करवाया गया. इसके बाद संस्था के लोगों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.
पीपल फॉर एनिमल के अध्यक्ष रवि दुबे ने बताया कि बीती 19 नवंबर को उन्हें सूचना मिली थी की किसी ने एक बैल के ऊपर तेजाब डालकर उसे बुरी तरह से जला दिया है जिस पर उनकी टीम वहां पहुंची और उसे अपने शेल्टर होम में ले आए जहां घायल नंदी का इलाज किया जा रहा है.