नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के मदनपुर खादर इलाके में बुधवार शाम एक 14 वर्षीय किशोर की हत्या चाकू घोंप के कर दी गई. पूरे मामले की पुष्टि साउथ जिले के डीसीपी आरती मीणा ने की है, वहीं युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोर की चाकू घोंपकर हत्या - साउथ ईस्ट दिल्ली
दिल्ली में क्राइम लगातार बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी बीच कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के मदनपुर खादर इलाके में बुधवार शाम एक 14 वर्षीय किशोर की हत्या चाकू घोंप के कर दी गई. पुलिस ने हत्या के आरोपी शादाब उर्फ पल्सर को गिरफ्तार कर लिया है.
युवक की चाकू घोपकर हत्या
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी शादाब उर्फ पल्सर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि हमारा लड़का किसी काम से घर से बाहर जा रहा था. उसी दौरान कुछ लड़कों ने जो शराब पी रहे थे, उसको नमकीन लाने के लिए बोले और जब उसने मना कर दिया तो उसकी हत्या कर दी गई.