दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोर की चाकू घोंपकर हत्या - साउथ ईस्ट दिल्ली

दिल्ली में क्राइम लगातार बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी बीच कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के मदनपुर खादर इलाके में बुधवार शाम एक 14 वर्षीय किशोर की हत्या चाकू घोंप के कर दी गई. पुलिस ने हत्या के आरोपी शादाब उर्फ पल्सर को गिरफ्तार कर लिया है.

A 14-year-old man stabbed to death in Madanpur Khadar of Kalindi Kunj
युवक की चाकू घोपकर हत्या

By

Published : Nov 5, 2020, 4:35 PM IST

नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के मदनपुर खादर इलाके में बुधवार शाम एक 14 वर्षीय किशोर की हत्या चाकू घोंप के कर दी गई. पूरे मामले की पुष्टि साउथ जिले के डीसीपी आरती मीणा ने की है, वहीं युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

14 वर्षीय किशोर की चाकू घोंपकर हत्या.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरती मीणा ने बताया कि बुधवार शाम तकरीबन 5:00 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घायल युवक को अपोलो अस्पताल ले जाया गया है. इसी दौरान एक कॉल अपोलो अस्पताल से मिली, जिसमें बताया गया है कि घायल 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है. पुलिस जांच में पाया गया कि मृतक के शरीर पर कई घाव के निशान थे, पुलिस ने जांच में पाया गया कि शदाब उर्फ पल्सर से ने उसको चाकू मारा है. जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई.

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी शादाब उर्फ पल्सर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि हमारा लड़का किसी काम से घर से बाहर जा रहा था. उसी दौरान कुछ लड़कों ने जो शराब पी रहे थे, उसको नमकीन लाने के लिए बोले और जब उसने मना कर दिया तो उसकी हत्या कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details