दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

भाटी माइंस में 9 साल का बच्चा लापता होनें से परिवार में छाया मातम - मैदान गढ़ी थाना संजय कॉलोनी

मैदान गढ़ी थाना क्षेत्र के भाटी माइंस गांव में 9 वर्षीय शिवम नाम का बच्चा लापता है. जिसके चलते परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

9 years  old child missing in bhatti mines of maidan garhi in South Delhi
भाटी माइंस

By

Published : Dec 7, 2020, 12:24 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी के छतरपुर स्थित मैदान गढ़ी थाना क्षेत्र के संजय कॉलोनी भाटी माइंस में 9 वर्षीय 8 महीने बच्चा लापता है. लापता बच्चे का नाम शिवम बताया जा रहा है. परिवार का कहना है कि 28 नवंबर शाम 4 बजे शिवम घर से दुकान पर कुछ सामान लेने गया था.

भाटी माइंस में 9 साल का बच्चा लापता

जिसके बाद से शिवम का कोई पता नहीं चला कि वो कहां हैं. जिसके बाद से परिवार लगातार उसे ढूंढने का प्रयास कर रहा है.

परिवार ने दर्ज कराई FIR

परिजनों ने बताया कि शिवम के लापता होने के बाद उन्होंने ढूंढने का काफी प्रयास किया. जब वो नहीं मिले तो उन्होंने इसकी शिकायत मैदान गढ़ी थाने में कराई है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. ईटीवी भारत की टीम ने परिवार वालों से बात की, तो उन्होंने बताया कि शिवम शाम 4:00 बजे दुकान पर चीज लेने गया था. जिसकी उम्र 9 वर्ष, कद 3.5 फुट है और रंग सांवला है. घर से नीली शर्ट और मेहरून रंग की जैकेट व नीले रंग की जींस पैंट और पैरों में नीले रंग की चप्पल पहने हुए हैं. जिसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details