दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

62 फीसदी साइबर अपराध फाइनेंसियल फ्रॉड, जानिए कहां बैठे हैं जालसाज - दिल्ली में वित्तीय धोखाधड़ी के मामले

दिल्ली में साइबर क्राइम के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है, हालांकि इन मामलों में अलग-अलग तरीकों से ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

62 percent cyber crimes are financial fraud in Delhi
साइबर अपराध

By

Published : Dec 24, 2020, 5:44 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी सहित देशभर में साइबर अपराध के मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली पुलिस का मानना है कि केवल जागरूकता से ही इस अपराध को कम किया जा सकता है. हाल ही में दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि साइबर अपराध में 62 फीसदी अपराध फाइनेंसियल फ्रॉड के हैं. दूसरे नंबर पर 24 फीसदी साइबर अपराध सोशल मीडिया से संबंधित हैं, जबकि अन्य मामले जैसे हैकिंग, डाटा चोरी करना के मामले 14 फीसदी हैं.

62 फीसदी साइबर अपराध फाइनेंसियल फ्रॉड




लोगों को पुलिस कर रही जागरूक

जानकारी के अनुसार साइबर ठगी को लेकर दिल्ली पुलिस के जरिए एक स्टडी की गई है जिसमें पता चला है कि अधिकांश फाइनेंशियल फ्रॉड पीड़ित की लापरवाही की वजह से हुई है. इसके लिए दिल्ली पुलिस उन्हें जागरूक करने का काम कर रही है. विभिन्न माध्यम जैसे पोस्टर, रेडियो जिंगल एवं वीडियो बनाकर लोगों को बताया जा रहा है कि किस तरीके से वह ऐसे फ्रॉड से बच सकते हैं. उन्हें लगातार समझाया जा रहा है कि फोन पर वह अपनी जानकारी किसी भी शख्स को ना दें, इससे उनके साथ ठगी हो सकती है.

फाइनेंसियल फ्रॉड
ठगी का तरीका और किन क्षेत्रों से सक्रिय गैंगक्यूआर कोड से ओएलएक्स हरियाणा,राजस्थान,मेवात और जस्ट डायल का इस्तेमाल कर फ्रॉड किया जा रहा है. वहीं यूपीआई हैकिंग फ्रॉड केवाईसी या सिम अपग्रेड के नाम पर झारखंड,बिहार,पश्चिम बंगाल में ठगी के सबसे ज्यादा मामले सामने आए.
62 फीसदी साइबर अपराध
साथ ही सरकारी योजनाओं की फर्जी तरीके से ठगी करने के मामले में उत्तरी राजस्थान, दक्षिणी बिहार में मामले सामने आए. इतना ही नहीं गाजियाबाद,नोएडा,ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, ट्रांस यमुना में कॉल सेंटर से इंश्योरेंस बोनस, लोन एवं नौकरी के नाम पर ठगी के मामले सामने आए. वहीं फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर ठगी के मामले पश्चिमी एवं मध्य यूपी, मेवात से सामने आए.ये भी पढ़े:-लॉकडाउन में तेजी से बढ़े साइबर क्राइम के मामले, नए-नए तरीकों से हुई ठगीफेसबुक से बनाये जा रहे अश्लील वीडियो

दिल्ली पुलिस को आ रही शिकायतों से यह भी पता चला है कि फेसबुक से फोटो चोरी कर उनका इस्तेमाल अश्लील वीडियो बनाने के लिए किया जा रहा है. इसके बाद इस वीडियो के माध्यम से धमकी देकर जबरन उगाही की जा रही है. पुलिस ने लोगों को अपना डाटा सुरक्षित रखने की सलाह दी है. इसके अलावा फर्जी इनाम देने की घोषणा या अन्य लालच देकर भी लोगों के बैंक खातों में सेंध लगाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details