दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

पुलिस ने खदेड़कर 4 बदमाशों को दबोचा, बुजुर्ग की मोबाइल छीन हो गए थे फरार - delhi police

यह चारों मिलकर एक संगठित तौर पर इस पूरे वारदात को अंजाम देते थे. चारों एक साथ किसी बस में चढ़ते फिर बस में यात्रियों से धक्का-मुक्की करते थे. या किसी यात्री को अपनी बातों में उलझा कर फिर जेब काटते थे.

जेब कतरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार etv bharat

By

Published : Jul 16, 2019, 10:04 AM IST

Updated : Jul 16, 2019, 2:56 PM IST

नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस ने बसों में लोगों के पॉकेट मारने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. ये गैंग लोगों के मोबाइल और पैसे जेब से पलक झपकते ही गायब कर देता था. इस गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

जेब कतरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाक में दम कर रखा था

बता दें कि इस गैंग के लोगों ने साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में पुलिस के नाक में दम किया हुआ था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 26 वर्षीय महावीर उर्फ समीर, 22 वर्षीय विपिन सिंह, 40 वर्षीय मुकेश उर्फ मनोज और 20 वर्षीय अभिषेक उर्फ काकू के रूप में हुई है. आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस आगे की जांच कर रही है.


साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी चिन्मय विस्वाल ने बताया कि पुलिस ने चार जेब कतरों को गिरफ्तार किया है जो बसों में चढ़कर लोगों का जेब तराशने का काम करते थे. बस में यात्रा कर रहे यात्रियों के मोबाइल, पैसे और पर्स निकाल लिया करते थे.

जेब काट हो जाते फरार

दरअसल यह चारों मिलकर एक संगठित तौर पर इस पूरे वारदात को अंजाम देते थे. चारों एक साथ किसी बस में चढ़ते फिर बस में यात्रियों से धक्का-मुक्की करते थे. या किसी यात्री को अपनी बातों में उलझा कर फिर जेब काटते थे. जब यह लोग किसी का जेब काट लेते तो फिर एक साथ उस बस से उतरकर फरार हो जाते थे.

ऐसे हुई इनकी गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार एक बुजुर्ग बदरपुर से आनंद विहार बस से जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में पता चला कि उनका मोबाइल किसी ने निकाल लिया है. उसी वक्त उन्होंने चार लोगों को मदनपुर खादर की लाल बत्ती पर उतरते हुए देखा. बुजुर्ग ने शोर मचाया और बस से उतर कर उनका पीछा करने लगे. पास में खड़े पुलिस वालों से मदद मांगी. फिर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चोरों का पीछा किया और इन चारों जेबकतरों की गिरफ्तारी हुई.

आर्म्स एक्ट के भी मामले शामिल है

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गैंग का लीडर महावीर उर्फ समीर भी शामिल है. इसपर पहले से 9 मामले दर्ज हैं. जिनमें डकैती, लूट जैसे संगीन मामलों शामिल हैं. वही मुकेश उर्फ मनोज पर तीन केस है. जिनमें आर्म्स एक्ट के भी मामले शामिल हैं.

साउथ ईस्ट जिले में बढ़ती झपटमारी और जेब कटने की बढ़ती जा रही वारदातों को देखते हुए पुलिस इन पर अलर्ट थी और जेब कतरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अलर्ट थी. ऐसा माना जा रहा है कि इस गैंग के गिरफ्तारी से साउथ ईस्ट जिले के बसों में झपट मारी के केसों में कमी आएगी बरहाल पुलिस इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

दिल्ली के बसों में अक्सर देखा जाता है कि लोगों के जेब से मोबाइल पर्श आदि चोरी होते हैं बरहाल पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से जिले में अब बसों में होने वाली झटपट मारी की वारदातों में कमी आयेगी.

Last Updated : Jul 16, 2019, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details