नई दिल्लीः स्पेशल 6 गैंग बना कारोबारी का अपहरण कर 5 लाख की फिरौती मांगने वाले 4 बदमाशों को मंडावली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपहरणकर्ताओं ने तीन लाख रुपये फिरौती मिलने के बाद कारोबारी को 4 दिन बाद छोड़ दिया था. डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान राज चौहान, राहुल, संतोष और गौरव के रूप में हुई है.
राजकुमार और उसका भाई राहुल साजिश का मास्टरमाइंड है. राजकुमार दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है और पूसा इंस्टीट्यूट से कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग का कोर्स कर रहा है. पुलिस के मुताबिक मंडावली इलाके में 24 नवंबर को ज्ञानेश्वर शुक्ला का अपहरण हो गया था. ज्ञानेश्वर के ससुर ने उसके अपहरण की सूचना पुलिस को दी थी. उसने बताया कि अपहरणकर्ता उससे 5 लाख फिरौती मांग रहे हैं.
मंडावली थाना में दर्ज हुआ था अपहरण का केस
शिकायत पर मंडावली थाना पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. जांच के लिए मधु विहार के एसएसपी डॉ. सचिन कुमार सिंघल के सुपरविजन में एसएचओ मंडावली इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, एसआई संजीत कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सचिन सिंह, हेड कॉन्स्टेबल प्रेमपाल और कॉन्स्टेबल दीपक की टीम बनाई गई. पूरे ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन ज्ञान दिया गया.
चारों को ओखला इलाके से किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, मगर बदमाशों के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर ओखला के जंगलों में भी तलाश की. लेकिन आरोपी लगातार लोकेशन बदलते रहे. पुलिस ने मुखबिर को सक्रिय किया. इस दौरान पुलिस को बदमाशों के बारे में जानकारी मिली और चारों को ओखला इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.