नई दिल्ली/नूंह: जब से आईपीएल शुरू हुआ है. जिले से सट्टेबाजी की खबरें लगातार आ रही हैं. नूंह पुलिस ने दिल्ली बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के बीच खेले गए आईपीएल 20-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
नूंह में IPL मैच पर सट्टा खेलते हुए तीन सटोरिए गिरफ्तार, देखें वीडियो उप निरीक्षक चंद्रभान प्रबंधक थाना पिनगवां के नेतृत्व में गठित टीम ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11,250 और अन्य सामान को बरामद किया है.
बता दें कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जुआ सट्टा के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. इस अभियान के तहत नूंह के शिकरावां गांव में पुलिस ने दबिश देकर दिल्ली बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले गए क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया और एक युवक पुलिस को आता देख मौके से भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 11,250 की नगदी, 5 मोबाइल फोन, एक एलईडी, एक सेटअप बॉक्स और एक चार्जर बरामद किया है.
डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिली थी कि शिकरावा के रहने वाले साकिर अपने बंद एक मकान में आईपीएल 20-20 क्रिकेट मैच दिखाकर सट्टा खिलाने का काम करता है, जो आज भी अपने घर पर दिल्ली नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले गए क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहा है.
इस सूचना को पाकर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. सभी की पहचान हो गई है. पहचान किए गए आरोपियों के नाम सकुर, जाकिर, आदिल और अकरम के रूप में हुई है. सभी शिकरावा के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इससे पहले भी पुलिस ने सिगार गांव से सट्टे खेलने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.