नई दिल्लीः द्वारका साउथ थाने की पुलिस टीम ने एमटीएनएल का केबल चोरी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस टीम ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार पांच में से 3 केवल चोरी करने वाले चोर हैं और दो तार खरीदने वाले 2 रिसीवर हैं. पुलिस टीम ने इनके पास से 2 गाड़ियां भी बरामद की है, जो ये वारदात में इस्तेमाल करते थे.
केवल चोरी के मामले आ रहे थे सामने
पुलिस के अनुसार पिछले 1 महीने से द्वारका साउथ थाना इलाके में एमटीएनएल केबल चोरी के मामले सामने आ रहे थे. जिसके बाद डीसीपी द्वारका ने एसीपी राजेंद्र सिंह की देखरेख में एसएचओ रामनिवास की टीम बनाई. जिसमें सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, राकेश कुमार, एएसआई यादराम, मनोज कुमार, हेड कॉन्स्टेबल समय सिंह, शेर सिंह और कॉन्स्टेबल हेतराम शामिल है.