नई दिल्ली/गाजियाबाद : आपने क्रिकेट टीम के कप्तान को धुआंधार बैटिंग करते हुए देखा होगा लेकिन अब गाजियाबाद पुलिस के कप्तान भी ऐसी ही बैटिंग कर रहे हैं. इसी बैटिंग के तहत वह 24 गेंद पर 27 रन बनाए जा चुके हैं. मामला क्या है जानने के लिए देखिए पूरी खबर...
एसएसपी का एक्शन जारी हैं
गाजियाबाद पुलिस के नए कप्तान यानी SSP सुधीर कुमार का एक्शन लगातार सामने आ रहा है. उन्हें कार्यभार संभाले हुए पूरे 24 दिन हो गए और इन 24 दिनों में उनके कार्यकाल में गाजियाबाद पुलिस ने अब तक 27 एनकाउंटर करें हैं, जिसमें एक बदमाश को यमराज के पास भी पहुंचा दिया गया है. उस बदमाश पर 1 लाख का इनाम था. एसएसपी गाजियाबाद ने साफ तौर पर कहा है कि आगे भी बदमाशों पर कड़ा एक्शन जारी रहेगा और किसी भी बदमाश को बख्शा नहीं जाएगा.
वारदातों में आई है कमी
गाजियाबाद के इतिहास में अब तक पुलिस ने 24 दिन में 27 एनकाउंटर का आंकड़ा का रिकॉर्ड नहीं देखा था. जब से नए एसएसपी सुधीर कुमार ने कार्यभार संभाला है तब से लेकर अब तक जिले में लूट और चोरी की घटनाओं में भी कमी आई है. इसके अलावा चेन स्नेचिंग की वारदातें भी कम हो रही है.