दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

नूंह: पुन्हाना में पुलिस ने भारी मात्रा में 'नशीली दवा' की बरामद, आरोपी फरार - नूंह न्यूज

पुन्हाना पुलिस ने भारी मात्रा में नशे के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली खांसी की दवा को बरामद की है. वहीं पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

205 bottles of corex recovered in punhana
नूंह

By

Published : Oct 10, 2020, 10:52 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: पुन्हाना पुलिस ने भारी मात्रा में नशे के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली खांसी की दवाई बरामद की है. हालांकि आरोपी भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक पुन्हाना निरीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गोकलपुर नहर पटरी ऐंचवाड़ी के पास से 205 सीसी 100 मीली नशे के रूप में इस्तेमाल होने वाली खांसी की दवाई के बैग सहित बरामद करने में सफलता हासिल की है, लेकिन अज्ञात आरोपी बिना नंबर मोटरसाइकिल सहित भागने में कामयाब हो गया.

निरीक्षक संतोष कुमार प्रबंधक थाना पुन्हाना ने बताया कि गत 9 अक्टूबर को मुख्य सिपाही नरेंद्र सिंह पुलिस चौकी चांदडाका अपने साथी कर्मचारियों के साथ गश्त के दौरान गोकुलपुर नहर पटरी पर मौजूद थे. उसी समय ऐंचवाड़ी की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी.

मोटरसाइकिल चालक पुलिस को सामने खड़ा देखकर अपनी मोटरसाइकिल को वापस गांव ऐंचवाड़ी की तरफ मोड़ कर जाने लगा. बिना नंबर की मोटरसाइकिल के पीछे एक प्लास्टिक बैग रखा हुआ था. पुलिस कर्मचारियों ने शक की बिनाह पर मोटरसाइकिल चालक को पकड़ने की कोशिश की ,लेकिन मोटरसाइकिल चालक मौके से मोटरसाइकिल पर पीछे रखे बैग को फेंक कर किकरों के रास्ते में मोटरसाइकिल सहित भागने में कामयाब रहा.

बैग को चेक करने पर उसमें 205 सीसी 100 एमएल नशीली दवाएं बरामद हुई. जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना पुन्हाना में संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details