नई दिल्ली:उत्तम नगर थाना की पुलिस टीम ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी की स्कूटी और गाड़ी की चार बैटरी बरामद की गई. इन दोनों की पहचान मानसिंह और सुनील के रूप में हुई है.
उत्तम नगर: चोरी की स्कूटी और कार की बैट्री के साथ 2 वाहन चोर गिरफ्तार - चोरी की स्कूटी का मामला उत्तम नगर
उत्तम नगर में पुलिस ने 2 ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की स्कूटी और गाड़ी की चार बैटरी बरामद की गई है. आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
उत्तम नगर पुलिस
ये भी पढ़े:-उत्तम नगर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
5 मामलो का हुआ खुलासा
पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने कार की बैटरी रनहोला और मोहन गार्डन इलाके से चुराई है. जिसके बाद उत्तम नगर थाना में मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार इनकी गिरफ्तारी से रनहोला, मोहन गार्डन और राजौरी गार्डन के 5 मामलों का खुलासा हुआ है. अब पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.