नई दिल्लीः कालीकट एयरपोर्ट पर कस्टम की प्रीवेंटिव टीम ने दुबई से आए 2 यात्रियों को सोने की स्मगलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनके पास से कस्टम अधिकारियों ने 24 कैरेट गोल्ड बरामद किया है. जिसकी कीमत 18 लाख रुपये बताई जा रही है. दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी.
कालीकट एयरपोर्ट पर 18 लाख रुपये का सोना जब्त, दो गिरफ्तार - कालीकट एयरपोर्ट स्मगलिंग
कालीकट एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल क्रॉस करने के दौरान शक होने पर दुबई से आए 2 यात्रियों की तलाशी ली गई और इनके पास से कस्टम अधिकारियों ने 24 कैरेट गोल्ड बरामद किया है.
कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि कस्टम अधिकारियों को इन यात्री पर उस दौरान शक हुआ जब ये ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहा थे. शक होने के बाद अधिकारियों ने इन्हें रोक कर इसकी और इसके सामान की तलाशी ली. इस दौरान इनके पास से मिले पावर एक्सटेंशन बोर्ड से सोने के स्क्रू बरामद हुए, जिसका कुल वजन 364 ग्राम है.
पूछताछ में दोनों यात्री सोने के संबंध में कोई जवाब नहीं दे पाए और ना ही कोई डॉक्यूमेंट दिखा पाए. कस्टम अधिकारियों ने कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत बरामद हुए सोने को जब्त कर लिया. वहीं दोनों यात्री को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया.