दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तर पश्चिम सीरिया में बमबारी से 13 नागरिकों की मौत

सीरिया में सरकारी बलों की गोलाबारी में 13 नागरिकों की मौत. अस्पताल में जाकर गिरा रॉकेट.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Apr 7, 2019, 9:15 PM IST

Updated : Apr 7, 2019, 9:59 PM IST

बेरूत: ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्ज़र्वटरी फॉर ह्यमन राइट्स ने कहा कि रविवार को सरकारी बलों द्वारा गोलाबारी और रॉकेट दागने से इदलिब के कई इलाकों में नौ नागरिकों की मौत हो गई. इनमें नैरब शहर में पांच, साराकीब में तीन और अल खवायन में एक की मौत हुई है.

सीरिया में घटनास्थल का वीडियो

सीरियन ब्ज़र्वटरी फॉर ह्यमन राइट्स का कहना है कि इस्लामी लड़ाकों द्वारा सरकार के कब्जे वाले शहर मसयाफ में बमबारी करने से चार नागरिकों की मौत हो गई.

जबकि समाचार एजेंसी सना ने बताया कि गोलाबारी के दौरान एक रॉकेट अस्पताल में जाकर गिरा जिसमें स्टाफ के सदस्यों की मौत हो गई.

पढ़ें- इजरायली और फलिस्तीनियों के बीच संघर्ष, कई घायल, देखें वीडियो

आपको बता दें कि यह हिंसा सात महीने पुराने संघर्ष विराम का उल्लंघन करने वाली नई घटना है.

दरअसल, सरकार के सहयोगी रूस और बागियों की हिमायत करने वाले तुर्की ने पिछले सितंबर में एक समझौता किया था. जिसका मकसद इदलिब क्षेत्र में सरकार के बड़े हमले को रोकना था.

Last Updated : Apr 7, 2019, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details