दुबई: यमन समर्थित हूती विद्रोहियों ने इस सप्ताह सऊदी अरब के जेद्दा में उसी तेल भंडारण टैंक पर फिर से हमला(saudi oil facility attack) किया जिसे उन्होंने दो वर्ष पूर्व निशाना बनाया था. सैटेलाइट से प्राप्त तस्वीरों के माध्यम से मंगलवार को यह जानकारी मिली. 'प्लैनेट लैब्स पीबीसी' की उपग्रह तस्वीरों में यह दिखाई दे रहा है कि रविवार को उत्तरी जेद्दा बल्क प्लांट को हमले से नुकसान हुआ है. यह स्थान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दक्षिणपूर्व में है.
हूती विद्रोहियों ने सऊदी के तेल प्रतिष्ठान पर फिर किया हमला, सैटेलाइट तस्वीरों में हुआ खुलासा - हूती विद्रोहियों ने तेल प्रतिष्ठान हमला किया
हूती विद्रोहियों ने रविवार को एक बार फिर से जेद्दा में उसी तेल भंडारण टैंक पर हमला किया है जिसे उन्होंने दो वर्ष पूर्व निशाना बनाया था. हमले पर फिलहाल सऊदी अरब के अधिकारियों ने कोई टिप्पणी नहीं की है.
यह भी पढ़ें-यमन से हवाईअड्डे पर किए गए ड्रोन हमले में 16 लोग घायल: सऊदी अरब
देश की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के इसी भंडारण टैंक को हूती विद्रोहियों ने नवंबर 2020 में भी मिसाइल से निशाना बनाया था. रविवार को हुए इस हमले ने हूती विद्रोहियों से खुद को बचाने की देश की क्षमता पर सवाल पैदा कर दिए हैं. वहीं अरब जगत के सबसे गरीब देश में वर्षों से चल रहे युद्ध का कोई अंत नजर नहीं आ रहा है. फिलहाल, सऊदी अरब के सरकारी अधिकारियों और अरामको(सऊदी अरब तेल कंपनी) के अधिकारियों ने इस हमले पर कुछ नहीं कहा है.
(पीटीआई-भाषा)