अल असद एयर बेस: अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने शनिवार को इराक की अघोषित यात्रा की. पेंस का यह दौरा गत दो महीनों में सबसे उच्च स्तरीय अमेरिकी दौरा था.
बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दो महीने पहले सीरिया में अमेरिकी सेना की वापसी का आदेश दिया था. इस घोषणा के बाद इराक जाने वाले पेंस पहले अमेरिकी उच्चाधिकारी हैं.
पेंस और उनकी पत्नी करेन पेंस ने इराक के अल-असद एयर बेस के लिए का दौरा किया. उन्होंने इराक के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल के साथ फोन पर बात चीत भी की.
पेंस ने एयर बेस पर मौजूद सेना के जवानों के साथ समय बिताया, और आभार जताने के लिए उत्सव के दौरान तुर्की खाना परोसने में जवानों की मदद भी की.