बगदाद : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी दूतावास पर ईरान द्वारा हमले करवाने का आरोप लगाया है. ट्रंप ने कहा कि इराक स्थित अमेरिकी दूतावास पर ईरान ने हमला करवाया है.
दरअसल, इराक में कुछ प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को उच्च सुरक्षा वाले अमेरिकी दूतावास परिसर की बाहरी दीवार तोड़ दी. प्रदर्शनकारी सप्ताहांत हुए हवाई हमलों के दौरान ईरान समर्थक लड़ाकों के मारे जाने से नाराज थे. अमेरिकी सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.
प्रदर्शनकारी रविवार को हुए अमेरिकी हवाई हमलों का विरोध कर रहे थे, जिसमें कटाईब हिजबुल्लाह (हिजबुल्ला ब्रिगेड) के कट्टरपंथी गुट के कम से कम 25 लड़ाके मारे गए थे. अमेरिका ने इस गुट पर अमेरिकी ठेकेदार की हत्या का आरोप लगाया है.