दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका का आरोप- चुनाव में हस्तक्षेप के लिए ईरान-रूस ने चोरी किया डाटा - Threatened emails to Democratic voters

अमेरिका के अधिकारियों ने ईरान को अमेरिकी मतदाताओं को धमकाने के लिए जिम्मादार बताया है. वहीं अमेरिका ने फैसला किया है कि अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2020 में हस्तक्षेप करने वाले देशों पर जुर्माना लगाएगा.

America accused Iran and Russia
अमेरिका का ईरान और रूस पर आरोप

By

Published : Oct 22, 2020, 9:53 AM IST

बॉस्टन :अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि ईरान, अमेरिकी मतदाताओं को धमकाने तथा कई राज्यों में अशांति के लिए जिम्मेदार है. वहीं ईरान एवं मास्को ने चुनाव में हस्तक्षेप करने के लक्ष्य से कुछ मतदाता पंजीकरण डाटा भी हासिल किया हैं.

खुफिया विभाग के निदेशक जॉन रैटक्लिफ और एफबीआई के निदेशक क्रिस रे ने कहा कि अमेरिका 2020 अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप करने वाले देशों पर जुर्माना लगाएगा.

उन्होंने कहा कि ईरान और रूस की इस हरकत के बावजूद अमेरिकी भरोसा रखें की उनका मत सुरक्षित है.

रैटक्लिफ ने कहा, 'यह हताश विरोधियों द्वारा की गई हताशा भरी कार्रवाई है.'

पढ़ें -ईरान पर लगे परमाणु प्रतिबंध खत्म, अमेरिका ने जताई आपत्ति

फ्लोरिडा और पेंसिल्वेनिया सहित चार 'बैटलग्राउंड स्टेट' में डेमोक्रेटिक मतदाताओं को धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद यह संवाददाता सम्मेलन बुलाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details