यरुशलम : अमेरिकी सेना के शीर्ष जनरल ने शुक्रवार को मध्य पूर्व एशिया में ईरान और उसके सहयोगियों के साथ तनाव के मद्देनजर क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा के लिए इजराइल का आकस्मिक दौरा किया. वहीं, शनिवार को इजराइल के सैन्य प्रमुख ने लेबनान और सीरिया के बीच तनाव के कारण देश की उत्तरी सीमा का दौरा किया था.
अमेरिकी सेना के संयुक्त चेयरमैन आर्मी जनरल मार्क मिली (Mark Milley) ने दक्षिण इजराइल के एक एयरबेस में इजराइल के वरिष्ठ सैन्य और कुछ खुफिया अधिकारियों से मुलाकात की. इसके बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस किया.
जनरल मार्क मिली के दौरे पर इजराइल के रक्षा मंत्री बेनी गैट्ज ने कहा कि अमेरिकी जनरल के साथ अपनी बातचीत में उन्होंने ईरान और उसके सहयोगी देशों पर दबाव जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया. इजराइली सेना किसी भी परिदृश्य और किसी भी खतरे के लिए तैयार है.