दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका ने मानवाधिकार उल्लंघनों का हवाला देकर क्यूबा पर लगाया प्रतिबंध - human rights violations cuba

मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए अमेरिका के वित्त विभाग ने क्यूबा के गृह मंत्रालय और उसके नेता पर पाबंदियां लगा दी हैं.

Steven Mnuchin
Steven Mnuchin

By

Published : Jan 16, 2021, 11:23 AM IST

हवाना :अमेरिका के वित्त विभाग ने क्यूबा के गृह मंत्रालय और उसके नेता पर मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन पर पाबंदियां लगाई हैं.

वित्त विभाग के इस कदम से क्यूबा के मंत्रालय और उसके प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल लाजारो अल्बर्टो अलवारेज कासास के अमेरिका में मौजूद बैंक खातों पर रोक लग जाएगी तथा अमेरिकी कंपनियों के साथ उनके व्यवसायिक कामकाज पर भी पाबंदी होगी.

वित्त मंत्री स्टीवन मनुचिन ने एक वक्तव्य में कहा, क्यूबा तथा दुनियाभर में मानवाधिकारों से जुड़े संकटों को दूर करने के लिए अमेरिका हर संभव प्रयास करता रहेगा.

अमेरिका की सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में क्यूबा के असंतुष्ट नेता जोस डेनियल फेरर के मामले का जिक्र किया गया है जिन्हें गृह मंत्रालय के अधीन आने वाली जेल में कैद करके रखा गया है. ऐसी खबरें हैं कि फेरर का उत्पीड़न किया गया, उनसे मारपीट हुई तथा उन्हें जेल में चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने से भी इनकार कर दिया गया.

पढ़ें :-अमेरिका ने क्यूबा को 'आतंकवाद प्रायोजित करने वाले' देशों की सूची में फिर किया शामिल

क्यूबा की सरकार असंतुष्टों पर आरोप लगाती है कि उन्हें अमेरिकी समूहों की ओर से पैसा मिल रहा है जो समाजवादी सरकार को बदनाम करना चाहते हैं.

इससे पहले, गत सितंबर में अमेरिकी विदेश विभाग ने क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति तथा क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के नेता राऊल कास्त्रो एवं उनके चार बच्चों पर प्रतिबंध लगाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details