बगदाद:बगदाद के भारी सुरक्षा वाले ग्रीन जोन में स्थित अमेरिकी दूतावास को तीन रॉकेटों से रविवार को निशाना बनाया गया. इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि दूतावास की सी-रैम रक्षा प्रणाली का इस्तेमाल रॉकेटों को हवा में ही नष्ट करने के लिए किया गया.
बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास को तीन रॉकेटों से निशाना बनाया गया - रॉकेटों को नष्ट किया
बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर रॉकेटों से हमला किया गया. बताया जाता है कि दूतावास पर तीन रॉकेट दागे गए. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
अमेरिकी दूतावास
पढ़ें- पूर्वी लद्दाख : स्थानीय वेशभूषा में घुसे चीनी सैनिक, वीडियो वायरल...
अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी. अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसमें कोई हताहत हुआ है नहीं.