अमेरिकी दूतावास ने काबुल में महिलाओं के खिलाफ हमले की चेतावनी दी - अफगानिस्तान में कट्टरपंथी संगठन
अमेरिकी दूतावास ने आगाह किया है कि कट्टरपंथी संगठन महिलाओं को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं.
![अमेरिकी दूतावास ने काबुल में महिलाओं के खिलाफ हमले की चेतावनी दी काबुल में महिलाओं के खिलाफ हमले की चेतावनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8845542-641-8845542-1600418051918.jpg)
काबुलः अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने आगाह किया है कि कट्टरपंथी संगठन विभन्न लक्ष्यों, विशेषकर महिलाओं को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं.
दूतावास की ओर से जारी की गई इस चेतावनी में किसी संगठन का नाम नहीं लिया गया. यह चेतावनी ऐसे समय में जारी की गई है जब तालिबान और अफगाान सरकार द्वारा नियुक्त वार्ताकार पहली बार एक साथ बैठ कर दशकों के अनवरत युद्ध का कोई शांतिपूर्ण अंत खोजने की कोशिश कर रहे हैं.
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि तालिबान का इस तरह के हमले करने का कोई इरादा नहीं है.
वहीं दूतावास की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार, कट्टरपंथी संगठन लगातार अफगानिस्तान में कई लोगों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं. शिक्षकों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, कार्यालय कर्मचारियों और सरकारी कर्मचारियों सहित महिलाओं और असैन्य श्रमिकों पर बड़ा खतरा है.
दूतावास ने इस पर कोई विशिष्ट जानकारी नहीं दी.