दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी दूतावास की रक्षा के लिए उचित कदम उठाए इराक : यूएस - इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्देल मेहदी

अमेरिका ने बगदाद स्थित राजनयिक विभाग पर हुए रॉकेट हमले के बाद यूएस विदेश मंत्री ने इराक के प्रधानमंत्री से बात की और कहा कि दूतावास की रक्षा के उचित कदम उठाए जाए. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
माइक पोम्पियो

By

Published : Jan 28, 2020, 10:20 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 6:19 AM IST

वाशिंगटन : बगदाद स्थित अमेरिकी राजनयिक विभाग पर हुए रॉकेट हमले के बाद अमेरिका ने इराक से दूतावास की रक्षा के लिए जल्द उचित कदम उठाने के लिए कहा है.

पोम्पियो ने ट्वीट करके बताया कि दूतावास की रक्षा के विषय पर इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्देल मेहदी से फोन पर बात की गई.

पोम्पियो ने ट्वीट किया किया कि दूतावास पर हुए हमले के बारे में इराकी पीएम से बात करते हुए कहा कि यह इराक की संप्रुभता पर भी हमला है.
हमने अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अमेरिकी राजनयिक विभाग की रक्षा के लिए उचित कदम उठाने के लिए जोर दिया है.

अमेरिका ने कहा कि मंत्री ने बताया कि किया कि यह हमले इराकी संप्रभुता की अवहेलना करते हैं और यह इन खतरनाक हाथियार बंद समूहों पर लगाम लगाने में विफल है.

बयान में कहा गया, मंत्री ने उल्लेख किया है कि हम दूतावास पर हुए हमले को ध्यान को भटकाने के रूप में देखते हैं, जहां ईरान और उसके प्रतिनिधि, इराक और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान को भटकाने की कोशिश कर रहा है. अमेरिकी मंत्री ने ईरान पर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे इराकी प्रदर्शनकारियों के दमन का भी आरोप लगाया है.

पोम्पियो ने आगे कहा कि बगदाद के ग्रीन जोन पर पांच रॉकेट दागे गए, जहां पर कई घर विदेशी राजनयकि मिशन के हैं, हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है.

यह घटना बगदाद में हजारो लोगों के इकट्ठा होने के दो दिन बाद आई है, जो अमेरिकी सैनिकों की देश से वापसी की मांग कर रहे थे.

पढ़ें :बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट हमला, पहली बार बनाया सीधा निशाना

अमेरिका के सैनिकों ने बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समीप एयरस्ट्राइक कर ईरान के टॉप कंमाडर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही खाड़ी देशों में तनावपूर्ण महौल बना हुआ है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 6:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details