दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इराक व सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया पर अमेरिकी हमले, 25 की मौत - Iraq and Syria

अमेरिका द्वारा इराक और सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया समूह पर किए गए हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए.  इस सप्ताह की शुरुआत में किरकुक प्रांत के पास इराकी सैन्यअड्डे पर एक हमले के जवाब में यह हमला किया गया, जिसमें एक अमेरिकी ठेकेदार की मौत हो गई थी. पढे़ं पूरा विवरण...

us-attacks-on-iran-backed-militia-in-iraq-and-syria
ईरान-समर्थित मिलिशिया पर अमेरिकी हमले

By

Published : Dec 30, 2019, 7:51 PM IST

बगदाद : अमेरिका द्वारा इराक और सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया समूह पर किए गए हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए.इराक के 'पॉपुलर मोबलाइजेशन फोर्सेज' (पीएमएफ) ने यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार पीएमएफ के एक गुट कटैब हिज्बुल्लाह (केएच) मिलिशिया समूह पर अमेरिका ने रविवार को हमला किया.

आपको बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में किरकुक प्रांत के पास इराकी सैन्यअड्डे पर एक हमले के जवाब में यह हमला किया गया, जिसमें एक अमेरिकी ठेकेदार की मौत हो गई थी.

पढ़ें :टेक्सास में एक गिरजाघर में गोलीबारी में दो लोगों की मौत, हमलावर भी मारा गया

पीएमएफ निदेशालय के प्रमुख जवाद अल-रुबाई ने कहा, '45वीं और 46वीं ब्रिगेड के मुख्यालय पर क्रूर हमले में मरने वालों की संख्या 25 हो गई है, जबकि 51 अन्य घायल हो गए हैं.'

वहीं अल-रुबाई ने कहा कि इराक के पश्चिमी अनबार प्रांत में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई गंभीर रूप से घायल हैं.

पेंटागन ने रविवार को पुष्टि की थी कि उसने रक्षा के लिए हमले किए हैं, जो भविष्य में ऑपरेशन इनेहेरंट रिजॉल्व (ओआईआर) गठबंधन बलों के खिलाफ हमलों को अंजाम देने की केएच की क्षमता को कम करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details