दुबई: ईरान ने नतांज परमाणु स्थल पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. बुधवार को जारी उपग्रह की तस्वीरों में यह जानकारी सामने आई.
इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र की संस्था अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के निरीक्षकों ने इस बात की पुष्टि की है कि ईरान ने एक भूमिगत उन्नत सेंट्रीफ्यूज असेंबली केंद्र का निर्माण करना शुरू कर दिया है.
ईरान द्वारा इससे पहले बनाए गए संयंत्र में विस्फोट हो गया था, जिसे उसने संयंत्र को बर्बाद करने के लिए किया गया हमला करार दिया था.
नतांज में निर्माण कार्य ऐसे समय हो रहा है जब अमेरिका में चुनाव का दिन नजदीक आता जा रहा है.
चुनाव के नतीजों से यह स्पष्ट होगा कि अमेरिका इस पर क्या रुख अपनाता है.
सैन फ्रांसिस्को स्थित 'प्लेनेट लैब्स' से प्राप्त तस्वीरों में दिख रहा है कि ईरान ने नतांज के दक्षिण में नई सड़क का निर्माण किया है, जिसे विश्लेषक सुरक्षा बलों के प्रयोग के लिए पूर्व में बनाई गई फायरिंग रेंज मान रहे हैं.
पढ़ें-एनपीटी के 50 साल पूरे, जानें भारत क्यों इस संधि का हिस्सा नहीं बना