संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव गुटेरेस के प्रवक्ता ने कहा यदि संयुक्त राष्ट्र के सदस्य चाहेंगे तो महासचिव एंटोनियो गुटेरेस अगले 5 साल और अपनी सेवाएं देंगे. महासचिव के मुख्य प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 8 जनवरी को 75 वें संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर ने गुटेरेस से दूसरे कार्यकाल को लेकर उनके इरादों के बारे में पूछा था.
स्टीफन दुजारिक ने कहा महासचिव ने आज (सोमवार) को उन्हें बताया है कि वह संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के रूप में दूसरा कार्यकाल पूरा करने के लिए उपलब्ध हैं. ट्यूनीशिया के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत तारेक लाडेब ने कहा कि 'महासचिव ने जनवरी के लिए सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को ऐसा ही एक पत्र भी लिखा है. प्रवक्ता ने कहा कि गुटेरेस ने अपने इस फैसले के बारे में सुरक्षा परिषद के पांचों स्थायी सदस्यों ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस और अमेरिका को बता दिया है. साथ ही सप्ताहांत में क्षेत्रीय और राजनीतिक समूहों के प्रमुखों से बात भी की. उन्होंने पुर्तगाल में अपने परिवार के साथ क्रिसमस की छुट्टियां बिताते समय भी उनसे इस बारे में बात की थी.