दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Visa on Arrival : यूएई ने भारतीय यात्रियों के लिए अस्थायी रूप से रोकी व्यवस्था - यूएई भारतीयों के वीजा की व्यवस्था

यूएई ने भारतीय यात्रियों के लिए आगमन पर वीजा (Visa on Arrival) की व्यवस्था अस्थायी रूप से रोक दी है. इससे पिछले 14 दिनों में भारत से आने वाले लोगों को वीजा ऑन अराइवल नहीं मिल सकेगा.

Visa on Arrival for indians in uae
Visa on Arrival for indians in uae

By

Published : Aug 24, 2021, 10:01 PM IST

दुबई :संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अधिकारियों ने पिछले 14 दिनों में भारत से आने वाले या भारतीय यात्रियों के लिए आगमन पर वीजा की सुविधा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. इत्तिहाद एयरवेज ने इसकी जानकारी दी. एयरलाइन ने यात्रियों से ताजा नियमों से अवगत होने की भी अपील की.

एयरवेज ने ट्वीट कर कहा कि वह, ताजा जानकारी के साथ अपनी वेबसाइट अद्यतन करने के लिये काम कर रहा है. विमानन कंपनी का मुख्यालय अबु धाबी में है .

इसने ट्वीट किया, 'संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने पिछले 14 दिनों में भारत से आने वाले यात्रियों के लिये आगमन पर वीजा की सुविधा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.

यह ट्वीट एक यात्री के सवाल के जवाब में किया गया था. यात्री ने पूछा था कि अगर कोई भारतीय नागरिक जिसके पास अमेरिका का वीजा है क्या वह अबु धाबी जा सकता है? बिना पृथक-वास के आगमन पर वीजा लेकर वह दुबई की यात्रा कर सकता है.

यह भी पढ़ें-भारतीय पासपोर्ट धारकों को मिल सकेगा यूएई का पर्यटन वीजा

नवीनतम यात्रा नियमन अमेरिका, ब्रिटेन या यूरोपीय संघ के सदस्य देशों द्वारा जारी वीज़ा या निवास परमिट वाले यात्रियों पर लागू होता है.

कोविड-19 स्थिति को देखते हुए हाल के सप्ताहों में संयुक्त अरब अमीरात से आने-जाने के यात्रा नियम अक्सर बदलते रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details