दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड टीके की दोनों खुराक लेने वाले भारत समेत 15 देशों के लोग लौट सकते हैं यूएई - संयुक्त अरब अमीरात

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने टीके की दोनों खुराक लेने वालों को देश लौटने की इजाजत दे दी है. इनमें भारत समेत 15 देशों में रह रहे उसके नागरिक शामिल हैं.

लोग लौट सकते हैं यूएई
लोग लौट सकते हैं यूएई

By

Published : Sep 10, 2021, 10:50 PM IST

दुबई : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने शुक्रवार को कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा मान्यता प्राप्त कोविड-19 टीके की दोनों खुराक लेने वाले 15 देशों के वे लोग 12 सितंबर से यूएई लौट सकते हैं, जिनके पास वैध वीजा है.

राष्ट्रीय आपातकालीन संकट और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनसीईएमए) ने टि्वटर पर एक आधिकारिक बयान साझा करते हुए कहा कि जो लोग लौट सकते हैं उनमें वे भी शामिल हैं जो छह महीने से अधिक समय तक विदेश में रहे.

वक्तव्य के मुताबिक, 'यूएई 12 सितंबर, 2021 से डब्ल्यूएचओ द्वारा मान्यता प्राप्त कोविड-19 टीके की दोनों खुराक लेने वाले उन लोगों को लौटने की अनुमति देता है जिनके पास वैध वीजा है. इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जो छह महीने से अधिक समय तक विदेश में रहे थे.'

यूएई के इस फैसले से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, वियतनाम, नामीबिया, जाम्बिया, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, युगांडा, सिएरा लियोन, लाइबेरिया, दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया और अफगानिस्तान से आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.

आगमन आवश्यकताओं के बारे में विवरण देते हुए, यूएई ने कहा कि यात्री संघीय पहचान और नागरिकता प्राधिकरण (आईसीए) की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

पढ़ें- भारतीय पासपोर्ट धारकों को मिल सकेगा यूएई का पर्यटन वीजा

यूएई पहुंचने पर यात्रियों को आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी. कोविड-19 की मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला से जांच रवाना होने के 48 घंटे के भीतर की जानी चाहिए. 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों को इस प्रक्रिया से छूट प्रदान की जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details