अम्मान : जॉर्डन की राज्य सुरक्षा अदालत (Jordan's State Security Court) के अभियोजक ने शाह अब्दुल्ला द्वितीय के सौतेले भाई हमजा के दो विश्वासपात्रों के खिलाफ राजद्रोह और उकसाने का मुकदमा दायर किया है. शाही महल में चल रही साजिश में यह दुर्लभ कदम माना जा रहा है.
यह मामला तब सार्वजनिक हो गया जब अप्रैल की शुरुआत में हमजा को नजरबंद किया गया और उनके दो सहयोगियों- बसीम अवदल्लाह और शरीफ हसन बिन जैद- को गिरफ्तार किया गया. यह कदम उनपर जॉर्डन को विदेशी ताकतों की मदद से अस्थिर करने के आरोपों के बीच उठाया गया.
बिन जैद शाही परिवार के सदस्य हैं जबकि अवदल्लाह शाही दरबार के पूर्व प्रमुख हैं और माना जाता है कि उनके सऊदी अरब के शक्तिशाली वली अहद सलमान से करीबी संबंध हैं.
सरकारी संवाद एजेंसी पेट्रा ने रविवार को बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई अगले सप्ताह राज्य सुरक्षा अदालत में शुरू होगी. हमजा के भविष्य को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है, यह भी स्पष्ट नहीं है कि उनके आने-जाने या संवाद करने पर रोक कायम है या नहीं.
पढ़ें -इजराइल के नामित प्रधानमंत्री ने ईरान परमाणु समझौते से लड़ने का संकल्प लिया