दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

एर्दोआन का दावा - सीरिया में तुर्की की कार्रवाई में 109 आतंकवादी मारे गये - सीरियाई कुर्दिश लड़ाका

सीरिया में बुधवार आधी रात को तुर्की के लड़ाकू विमानों ने हवाई हमला किया. जिन इलाको में हमला हुआ, उनमें कुर्दिश लोग रहते हैं. इसी को लेकर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने दावा किया है कि कार्रवाई में 109 आतंकवादी मारे गये हैं. बता दें कि इस हमले की भारत समेत पूरी दुनिया आलोचना कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

फाइल फोटो

By

Published : Oct 10, 2019, 11:52 PM IST

बेरूत : तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने सीरियाई कुर्द लड़ाकों का संदर्भ देते हुए दावा किया है कि सीरिया में एक दिन पहले अंकारा द्वारा की गई कार्रवाई में 109 आतंकवादी मारे गये.

एर्दोआन ने विस्तार में कुछ नहीं कहा और जमीनी रिपोर्ट में भी इतनी बड़ी संख्या में मौतों की सूचना नहीं आई है.

उन्होंने यूरोपीय संघ को अंकारा की सीरिया में कार्रवाई को 'घुसपैठ' नहीं बताने की चेतावनी दी. साथ ही सीरियाई शरणार्थियों की बाढ़ यूरोप की ओर मोड़ने की धमकी फिर दोहराई.

एर्दोआन ने सत्तारूढ़ पार्टी के पदाधिकारियों से गुरुवार को कहा कि तुर्की, सीरिया सीमा से लगते इलाके को 'आतंकी राज्य' बनने से रोकना चाहता है.

तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि तुर्की समर्थित सीरिया के विरोधी लड़ाकों ने सीरिया की सीमा में दो गांवों को आतंकवाद से मुक्त कर दिया है, इसका मतलब है कि उन गांवों में कोई सीरियाई कुर्दिश लड़ाका नहीं है.

पढ़ें - अमेरिका के हटते ही सीरिया पर तुर्की का हमला, भारत ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

अनादोली एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि तुर्की समर्थित लड़ाके याबिसा और तेल फंदर गांव में दाखिल हुए, लेकिन विस्तृत जानकारी नहीं दी.

तुर्की समर्थित सीरियाई विद्रोहियों के प्रवक्ता मेजर युसूफ हम्मउद ने ट्वीट किया कि वे तेल अब्याद शहर के नजदीक यबिसा में हैं और आजादी हासिल करने वाला यह पहला गांव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details