इस्तांबुल :तुर्की,पिछले हफ्ते दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी तटीय रिसॉर्ट शहरों में लगी भीषण आग से जूझ रहा है. आग ने तुर्की में अब तक आठ लोगों की जान ले ली है. जंगल में आग फैलने लगी और आग की चपेट में कुछ बस्तियां, पर्यटन केंद्र और गांव भी आग गए. लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया है. अब तक कुल 10 हजार लोगों सुरक्षित निकाला गया है.
पढ़ें :-तुर्की के जंगल में लगी आग, सैलानियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया