दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तुर्की ने अफगानिस्तान में सैनिकों की तैनाती के लिए अमेरिका से मांगा सहयोग

तुर्की ने अफगानिस्तान में अपने सैनिकों की तैनाती बनाए रखने के लिए अमेरिका से सहयोग मांगा है. तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा कि वह अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अफगानिस्तान में नए मिशन के लिए पाकिस्तान और हंगरी से बात कर रहे हैं.

Turkish President Recep Tayyip Erdogan
Turkish President Recep Tayyip Erdogan

By

Published : Jun 15, 2021, 10:38 AM IST

ब्रसेल्स :तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन (Recep Tayyip Erdogan) ने कहा है कि नाटो सैनिकों की वापसी के बाद अगर उसे काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की रक्षा और संचालन के लिए अफगानिस्तान में अपने सैनिकों को रखना पड़ा, तो उनके देश को अमेरिका से राजनयिक, साजो सामान संबंधी और आर्थिक सहयोग चाहिए होगा.

उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नेताओं के साथ बैठकों के बाद सोमवार को एर्दोआन ने कहा कि अमेरिका नीत नाटो बल के वापस जाने के बाद तुर्की अफगानिस्तान में नए मिशन के लिए पाकिस्तान और हंगरी से बात कर रहा है.

ऐसा माना जा रहा है कि तुर्की ने हवाई अड्डे पर सुरक्षा मुहैया कराने की पेशकश की है, क्योंकि प्रश्न उठ रहे हैं कि प्रमुख परिवहन मार्गों और हवाई अड्डे पर सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी.

एर्दोआन ने कहा, अगर वे नहीं चाहते की हम अफगानिस्तान से जाएं, अगर वे तुर्की का समर्थन चाहते हैं, तो अमेरिक से हमें जो राजनयिक, साजो सामान संबंधी और आर्थिक सहयोग मिलेगा उसके काफी मायने होंगे.

तुर्की, एक बहुसंख्यक मुस्लिम राष्ट्र है, जिसका अफगानिस्तान के साथ घनिष्ठ ऐतिहासिक संबंध हैं और वर्तमान में युद्धग्रस्त देश में उसके लगभग 500 सैनिक हैं.

बाइडेन को तुर्की आने का निमंत्रण
एर्दोआन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ उनकी बैठक काफी अच्छी रही और उन्होंने बाइडेन को तुर्की आने का निमंत्रण भी दिया है. वहीं, बाइडेन ने पत्रकारों से कहा कि वह आश्वस्त हैं कि तुर्की के साथ संबंधों में सही में तेजी आएगी.

अफगानिस्तान के सवाल पर बाइडेन ने कहा, नेताओं के बीच अफगानिस्तान को लेकर एक बड़ी सहमति बनी है. हमारे सैनिक वहां से लौट रहे हैं लेकिन हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि अफगानिस्तान के लोगों के लिए हमारी राजनयिक, आर्थिक, मानवीय प्रतिबद्धताओं को हम पूरा करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details