दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तुर्की-रूस के बीच सहमति के बाद सीरिया के इदलिब में संघर्ष विराम लागू

उत्तरी सीरिया के इदलिब में शुक्रवार को संघर्ष विराम लागू कर दिया गया. इस संघर्ष विराम को रूस और तुर्की के बीच सहमति के बाद लागू किया गया है. इस संघर्ष विराम से दोनों देशों के बीच हिंसा में कमी आने की उम्मीद की जा रही है.

ETV BHARAT
फाइल फोटो

By

Published : Mar 6, 2020, 12:46 PM IST

बेरूत : तुर्की और रूस के बीच सहमति के बाद उत्तरी सीरिया में शुक्रवार को संघर्ष विराम लागू हो गया. इस संघर्ष विराम का उद्देश्य भीषण लड़ाई और दोनों देशों की सेनाओं के बीच टकराव की आशंका को रोकना है.

सीरिया के इदलिब प्रांत में हिंसा बढ़ने के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के उनके समकक्ष रजब तैयब एर्दोआन के बीच यह समझौता हुआ है. तुर्की इदलिब में रूस समर्थित सरकारी सुरक्षा बलों से लड़ रहा है.

इदलिब में संघर्ष के बाद लाखों लोग अपने घरों को छोड़ चुके हैं. इस दौरान तुर्की के कई सैनिक भी मारे गए हैं.

पुतिन और एर्दोआन ने मॉस्को में छह घंटे से ज्यादा चली बातचीत के बाद शुक्रवार की मध्य रात्रि से संघर्षविराम लागू करने पर सहमति जतायी थी.

इससे पहले पुतिन ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह समझौता इदलिब में जारी लड़ाई को समाप्त करने में कारगर साबित होगा.

अफगानिस्तान के सैन्य अड्डों पर तालिबान के हमले, शांति वार्ता पर खतरे के बादल

वहीं एर्दोआन ने कहा कि तुर्की सीरिया की ओर से किये गए किसी भी हमले का पूरी ताकत से जवाब देने का अधिकार रखता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details