अंकारा : सीरियाई सरकार द्वारा इदलिब प्रांत में किए गए हवाई हमले में कई तुर्की सैनिकों की मौत हो गई थी. जवाब में तुर्की सेना के अधिकारियों ने सीरिया पर हवाई हमले किए और इसका वीडियो जारी किया.
तुर्की सरकार के संचार निदेशक फहार्तीन अल्तुन ने कहा कि जमीन और हवा से सभी सीरियाई ठिकानों को लक्षित किया गया .
बता दें कि गुरुवार को हुए हवाई हमला तुर्की के लिए एक ही दिन में सबसे बड़ी मौत का कारण बन गया. यह 2016 सीरिया हस्तक्षेप के बाद पहली बार हुआ है.
गौरतलब है कि सीरिया के इदलिब प्रांत में हवाई हमले में तुर्की के कम से कम 33 सैनिक मारे गए. इस हमले का आरोप सीरिया की बशर अल-असद सरकार पर लगाया जा रहा है.