दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तुर्की की जवाबी कार्रवाई, सीरिया पर किया हमला, वीडियो जारी - syrian airstrike

इदलिब प्रांत में हुए हमले के बाद तुर्की ने जवाबी कार्रवाई में सीरिया पर हमला कर वीडियो जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर..

एयर स्ट्राइक
एयर स्ट्राइक

By

Published : Feb 28, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 9:15 PM IST

अंकारा : सीरियाई सरकार द्वारा इदलिब प्रांत में किए गए हवाई हमले में कई तुर्की सैनिकों की मौत हो गई थी. जवाब में तुर्की सेना के अधिकारियों ने सीरिया पर हवाई हमले किए और इसका वीडियो जारी किया.
तुर्की सरकार के संचार निदेशक फहार्तीन अल्तुन ने कहा कि जमीन और हवा से सभी सीरियाई ठिकानों को लक्षित किया गया .

बता दें कि गुरुवार को हुए हवाई हमला तुर्की के लिए एक ही दिन में सबसे बड़ी मौत का कारण बन गया. यह 2016 सीरिया हस्तक्षेप के बाद पहली बार हुआ है.
गौरतलब है कि सीरिया के इदलिब प्रांत में हवाई हमले में तुर्की के कम से कम 33 सैनिक मारे गए. इस हमले का आरोप सीरिया की बशर अल-असद सरकार पर लगाया जा रहा है.

नाटो प्रमुख जेन स्टोल्टेनबर्ग ने असद सरकार और रूस द्वारा किए गए 'अंधाधुंध' हमलों की निंदा की है.

सीरिया के सीमावर्ती तुर्किश प्रांत हाते के गवर्नर रहमी दोगन ने शुक्रवार को कहा कि दर्जनों और सैनिक घायल हुए हैं तथा उनका तुर्की के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पढ़ें :सीरिया में हवाई हमले में तुर्की के सैनिकों की मौत

Last Updated : Mar 2, 2020, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details