दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तुर्की ने सीरिया के रास-अल-ऐन शहर पर किया कब्जा - सीरियाई सीमावर्ती शहर

तुर्की ने पूर्वोत्तर सीरिया में कुर्दों के नियंत्रण वाले इलाके पर हवाई हमला किया. इसके बाद कुछ इलाकों पर कब्जा कर लिया. क्लिक कर जानें, तुर्की ने कैसे किया कब्जा.

सीरिया में हवाई हमला

By

Published : Oct 12, 2019, 5:22 PM IST

इस्तांबुलः तुर्क बल ने सीरियाई सीमावर्ती शहर रास अल-ऐन को अपने कब्जे में ले लिया है. यह जानकारी तुर्की रक्षा मंत्रालय ने दी.

तुर्की ने पूर्वोत्तर सीरिया में कुर्दों के नियंत्रण वाले इलाकों में बुधवार को हवाई हमले किए. इससे अब जमीन पर भी संघर्ष होने के आसार बन गए.

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि शांति के लिए चलाए जा रहे अभियान की सफलता के तौर पर फरात के पूर्व में रास अल-ऐन के शहरी क्षेत्र को नियंत्रण में ले लिया गया है.

सीरिया में तुर्की सेना ने किया हवाई हमला, देखें वीडियो

पढ़ेंःईरानी तेल टैंकर पर मिसाइल हमले की आशंका

उल्लेखनीय है कि एर्दोआन ने 11 अक्टूबर को कहा था कि उनका देश उत्तर सीरिया के कथित कुर्द चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं रोकेगा. साथ ही, राष्ट्रपति ने (कार्रवाई रोकने की) अन्य देशों की मांग को ‘धमकी’ करार देते हुए उसे सिरे से खारिज कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details