दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तुर्की : इस्लामिक स्टेट के 70 संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार - turkey arrests 70 isis

हालिया कुछ महीनों में तुर्की ने IS चरमपंथियों के खिलाफ छापेमारी तेज कर दी है और उन्हें मूल देशों में वापस भेजने के प्रयासों ने भी जोर पकड़ लिया है. तुर्की ने देशभर में छापेमारी कर इस्लामिक स्टेट के 70 संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पढे़ं पूरा विवरण....

turkey-detains-124-suspected-of-links-to-the-is-group
IS के 70 संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Dec 30, 2019, 10:42 PM IST

इस्तांबुल : तुर्की ने देशभर में छापेमारी कर इस्लामिक स्टेट के 70 संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया है. समाचार एजेंसी ने यह खबर दी है.

खबर के मुताबिक, 33 लोगों को अंकारा से गिरफ्तार किया गया, जो सभी इराकी हैं. वहीं अन्य संदिग्धों को बतमान, कैसरी और अजना प्रांतों से हिरासत में लिया गया.

हालिया कुछ महीनों में तुर्की ने आईएस चरमपंथियों के खिलाफ छापेमारी तेज कर दी है और उन्हें मूल देशों में वापस भेजने के प्रयासों ने भी जोर पकड़ लिया है.

पढ़ें :अफगानिस्तान : तालिबान के हमले में 17 मिलिशिया लड़ाकों की मौत

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह इस्तांबुल से 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

गौरतलब है कि IS ने 2015 और 2016 में तुर्की में कई हमले किए थे. इसमें 2017 में नववर्ष के मौके पर इस्तांबुल नाइट क्लब में जश्न के दौरान किया गया हमला भी शामिल है, जिसमें 39 लोगों की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details