इस्तांबुल : तुर्की ने देशभर में छापेमारी कर इस्लामिक स्टेट के 70 संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया है. समाचार एजेंसी ने यह खबर दी है.
खबर के मुताबिक, 33 लोगों को अंकारा से गिरफ्तार किया गया, जो सभी इराकी हैं. वहीं अन्य संदिग्धों को बतमान, कैसरी और अजना प्रांतों से हिरासत में लिया गया.
हालिया कुछ महीनों में तुर्की ने आईएस चरमपंथियों के खिलाफ छापेमारी तेज कर दी है और उन्हें मूल देशों में वापस भेजने के प्रयासों ने भी जोर पकड़ लिया है.