अंकारा : तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की कि देश की सेना ने सीरियाई सेना के 115 ठिकानों पर हमला किया. इस हमले में तुर्की सेना ने सीरिया के 101 ठिकानों नष्ट कर दिया.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, सीरियाई सेना के 115 ठिकानों पर गोलीबारी की गई. इस हमले से सीरिया के101 ठिकानों को नष्ट कर दिया गया, इसमें तीन टैंक नष्ट हो गए और एक हेलीकॉप्टर को नीचे गिरा दिया गया. ऑपरेशन जारी है.
मंत्रालय ने कहा कि वह अपनी सेना पर किसी भी हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा, हमने उत्तरी सीरिया में चौकियों का अवलोकन किया है.
तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने बयान के कुछ घंटों बाद कहा कि यह सीरिया के सरकारी बलों ने इदलिब में अपने एक सैन्य पोस्ट पर हमला किया था, जिसमें पांच सैनिक मारे गए थे और अन्य पांच घायल हो गए थे.