दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइल : हाइफा को मुक्त कराने वाले भारतीय सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि - भारतीय सैनिकों ने हाइफा को मुक्त

इजराइल के दूतावास ने हाइफा शहर को ऑटोमन साम्राज्य से मुक्त कराने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

भारतीय सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि
भारतीय सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Sep 23, 2020, 11:14 PM IST

हाइफा : इजराइल के हाइफा शहर को लगभग एक सदी पहले ऑटोमन साम्राज्य से मुक्त कराने वाले भारतीय सैनिकों को भारतीय दूतावास ने बुधवार को यहां श्रद्धांजलि दी.

दूतावास ने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शहर में प्रवेश करते इन योद्धाओं की एक तस्वीर पोस्ट की.

भारतीय मिशन ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकांउट पर स्थानीय समायानुसार अपराह्न पौने तीन बजे ‘डिस्प्ले पिक्चर’ (डीपी) के रूप में यह तस्वीर लगाई.

इतिहासकारों का मानना है कि 102 साल पहले 23 सितंबर के दिन अपराह्न पौने तीन बजे ही भारतीय सैनिकों ने हाइफा को मुक्त कराया था.

भारतीय सेना 23 सितंबर के दिन को हर साल हाइफा दिवस के रूप में मनाती है और अपनी तीन घुड़सवार रेजिमेंटों-मैसूर, हैदराबाद तथा जोधपुर लांसर्स के प्रति सम्मान व्यक्त करती है. इन्हीं रेजिमेंटों के सैनिकों ने ही हाइफा को ऑटोमन से मुक्त कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details