काबुल :अफगानिस्तान से अमेरिका के सैन्य बलों की वापसी के मद्देनजर अमेरिका के एक शीर्ष कमांडर सोमवार को राजधानी काबुल में एक समारोह में अपनी जिम्मेदारियां दूसरे अधिकारी को सौंपेंगे. तालिबान के तेजी से पैर पसारने के बीच यह समारोह होगा.
जनरल स्कॉट मिलर अपने अधिकार अमेरिका की सेंट्रल कमांड के प्रमुख, मरीन जनरल फ्रेंक मैकेंजी को हस्तांतरित कर सकते हैं. एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर यह जानकारी दी. मैकेंजी फ्लोरिडा के टैंपा में सेंट्रल कमांड के मुख्यालय से कामकाज देखेंगे. वह कम से कम 31 अगस्त तक अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह वापसी होने तक अफगान बलों की सुरक्षा के लिहाज से संभावित हवाई हमलों की जिम्मेदारी संभालेंगे.
काबुल के बीचों बीच भारी सुरक्षा वाले रिजोल्यूट सपोर्ट मुख्यालय में अधिकारों के हस्तांतरण का यह समारोह ऐसे समय में संपन्न होगा. जब तालिबान अफगानिस्तान में तेजी से अनेक क्षेत्रों पर नियंत्रण करता जा रहा है.