दुबई :सऊदी अरब ने तीन सैनिकों को राजद्रोह के मामले में दोषी पाए जाने के बाद शनिवार को फांसी दे दी. सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया है कि ये सैनिक रक्षा मंत्रालय में कार्यरत थे. हालांकि, यह नहीं बताया गया कि इन सैनिकों ने देश के दुश्मनों की किस तरह मदद की.
सऊदी अरब यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों से लड़ रहा है. सऊदी अरब ईरान को क्षेत्र में अपना प्रतिद्वंद्वी मानता है.