बेरुत : लेबनान की राजधानी बेरुत में नए प्रधानमंत्री के खिलाफ हजारों प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया और उनका कहना है कि प्रधानमंत्री को पद छोड़ देना चाहिए क्योंकि वह सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्य हैं.
प्रदर्शनकारियों ने शहीद चौक पर एकत्रित होकर लेबनानी झंडे लहराते हुए और विरोध प्रदर्शन किए.
नए PM के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों प्रदर्शनकारी पढे़ं :लेबनान : फिर से शुरू हुआ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
साथ ही प्रदर्शनकारियों ने बेरूत और लेबनान के अन्य हिस्सों में कई सड़कों और राजमार्गों को भी बंद कर दिया, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
गौरतलब है कि दो महीने पहले से चल रहे प्रदर्शन से लेबनान की राजधानी बेरुत में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि कई समय से चल रहे प्रदर्शनों के दबाव में प्रधानमंत्री साद हरीरी को 29 अक्टूबर को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.