दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बेरुत में नए PM के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों प्रदर्शनकारी - thousands join beirut protest

बेरुत में नए प्रधानमंत्री के खिलाफ हजारों प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सड़कों और राजमार्गों को भी बंद कर दिया, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पढे़ं पूरा विवरण...

Beirut protest against new PM
नए PM के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों प्रदर्शनकारी

By

Published : Dec 23, 2019, 10:37 AM IST

बेरुत : लेबनान की राजधानी बेरुत में नए प्रधानमंत्री के खिलाफ हजारों प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया और उनका कहना है कि प्रधानमंत्री को पद छोड़ देना चाहिए क्योंकि वह सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्य हैं.

प्रदर्शनकारियों ने शहीद चौक पर एकत्रित होकर लेबनानी झंडे लहराते हुए और विरोध प्रदर्शन किए.

नए PM के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों प्रदर्शनकारी

पढे़ं :लेबनान : फिर से शुरू हुआ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

साथ ही प्रदर्शनकारियों ने बेरूत और लेबनान के अन्य हिस्सों में कई सड़कों और राजमार्गों को भी बंद कर दिया, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

गौरतलब है कि दो महीने पहले से चल रहे प्रदर्शन से लेबनान की राजधानी बेरुत में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

आपको बता दें कि कई समय से चल रहे प्रदर्शनों के दबाव में प्रधानमंत्री साद हरीरी को 29 अक्टूबर को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details