दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बगदादी अभी जिंदा है, पांच साल बाद सामने आया वीडियो - abu bakr al bagdadi

ISIS द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में आतंकी अबू बकर अल-बगदादी को एक बार फिर देखा गया. अधिक जानकारी के लिये पढ़ें पूरी खबर......

बगदादी (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 30, 2019, 9:36 AM IST

Updated : Apr 30, 2019, 3:20 PM IST

सीरिया: सोमवार को आतंकी संगठन ISIS द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में पांच साल बाद एक बार फिर आतंकी अबू बकर अल-बगदादी को देखा गया. हालांकि, अभी इस बात की पृष्टि नहीं हुई है कि यह वीडियो कहां शूट किया गया है.

आपको बता दें, नाटो सेना और सीरिया डेमोक्रैटिक फोर्स ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर आतंकियों का सरेंडर कराया था.

इस वीडियो में बगदादी कहता है कि 'बागूज के लिए लड़ाई खत्म हो चुकी है.' उसे तीन आदमी सुनते दिखते हैं, जिनके चेहरों को ब्लर किया गया है.

कहा जा रहा है कि इस वीडियो में बगदादी 19 अप्रैल को श्रीलंका में हुए हमलों का जिक्र करते हुए बता रहा है कि श्रीलंका में जो आत्मघाती हमले हुए थे वो सीरिया हमले के बदले में किया गया हमला था. जिन तीन लोगों से बगदादी वीडियो में बात करता दिख रहा है उन तीनों के चेहरे धुंधले किए हुए हैं.

बता दें कि साल 2015 की शुरूआत के बाद से ही बगदादी को सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया था. एक समय बगदादी के संगठन ISIS का कब्जा पूरे सीरिया पर था. लेकिन बाद में अमेरिका ने सीरिया में आईएस के कई ठिकानों को तबाह कर दिया था.

पढ़ें- श्रीलंका ने ISIS से जुड़े स्थानीय इस्लामी चरमपंथी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया

इसके बाद कहा जा रहा था कि बगदादी भी इन हमलों में मर चुका है. लेकिन एक बार फिर बगदादी का नया वीडियो सामने आने से वैश्विक जगत में चिंता होना स्वाभाविक है. पिछले साल अगस्त के दौरान बगदादी ने एक नया ऑडियो जारी कर दुनिया में सनसनी फैला दी थी. जिसमें बगदादी को अपने लोगों से अपील करते हुए सुना जा सकता है कि आप सब एकजुट रहें और हिम्मत नहीं हारें क्योंकि अल्लाह हमारी परीक्षा ले रहा है.

55 मिनट के इस ऑडियो रिलीज में एक व्यक्ति को कहते हुए सुना जा सकता है कि, मुजाहिद्दीन को मानने वालों के लिए एक शहर में उनकी जीत और हार कोई मायने नहीं रखती है. संदेश सीरिया के इडलिब शहर से जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि सीरियाई और रूसी सेना उन्हें बर्बाद करना चाहती है.

Last Updated : Apr 30, 2019, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details