बगदाद : इराक के प्रधानमंत्री के आवास को सशस्त्र ड्रोन के साथ निशाना बनाकर उनकी हत्या के असफल प्रयास के बाद रविवार को बगदाद के आसपास सैनिकों को तैनात किया गया. इस हमले ने पिछले महीने के संसदीय चुनाव परिणामों को स्वीकार करने से ईरान समर्थित मिलिशिया के इनकार के कारण उत्पन्न तनाव को और बढ़ा दिया है.
इराक के दो अधिकारियों ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि बगदाद के भारी किलेबंदी वाले 'ग्रीन ज़ोन' क्षेत्र में कम से कम दो सशस्त्र ड्रोनों के हमले में प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के सात सुरक्षा गार्ड घायल हो गए.
अल-कदीमी को इस मामले में कोई खास चोट नहीं आई. बाद में वह इराकी टेलीविजन पर एक सफेद कमीज पहने और शांत दिखाई दिए. उनके बाएं हाथ पर पट्टी बंधी दिख रही थी. एक सहयोगी ने हल्की खरोंच आने की पुष्टि की.
उन्होंने कहा, कायरतापूर्ण रॉकेट और ड्रोन हमले न तो देश बनाते हैं और न ही भविष्य का निर्माण करते हैं. बाद में रविवार को उन्होंने इराकी राष्ट्रपति बरहाम सालिह से मुलाकात की और सरकारी सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की.