तेहरान:तेहरान ग्रैंड बाजार स्थित एक मॉल में लगी भीषण आग के कारण वहां करीब 30 स्टोर पूरी तरह जल कर खाक हो गए. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. एक रिपोर्ट के अनुसार, तेहरान अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता जलाल मालेकी (Tehran Fire Department Spokesman Jalal Maleki) ने कहा कि शनिवार को तेहरान ग्रैंड बाजार में आग लगने की सूचना 7.38 बजे लगी.
शनिवार को तेहरान ग्रैंड बाजार में आग लगने की सूचना के बाद इसके बाद छह स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. उन्होंने कहा कि आग से अब तक 30 दुकानें नष्ट हो गई हैं. इसके साथ ही इमारत की कई दीवारे भी क्षतिग्रस्त हुई हैं और शीशे भी चकनाचूर हो गए हैं.