दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लड़ाकू विमान में तकनीकी समस्या आने से दो पायलटों की मौत : ईरान टीवी - Technical problem on fighter jet

ईरानी वायु सेना के एफ-5 लड़ाकू विमान में तकनीकी समस्या आने की वजह से दो पायलटों की मौत हो गई. सरकारी टीवी ने बताया कि यह समस्या उड़ान भरने से पहले हुई.

लड़ाकू विमान
लड़ाकू विमान

By

Published : Jun 1, 2021, 5:41 PM IST

तेहरान : ईरान के एक लड़ाकू विमान में मंगलवार को एक 'तकनीकी समस्या' आ गई, जिसमें विमान के दोनों पायलटों की मौत हो गई. सरकारी टीवी ने यह जानकारी दी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह घटना देश के दक्षिण-पश्चिम में स्थित डेजफुल शहर में हुई, जो राजधानी तेहरान से 444 किलोमीटर (270 मील) दूर और इराक की सीमा के पास स्थित है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात की जांच चल रही है कि ईरानी वायु सेना के एफ-5 लड़ाकू विमान (Iranian F-5 fighter jet) में खराबी किस वजह से आई.

टीवी ने कहा कि यह समस्या उड़ान भरने से पहले हुई. अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details