तेहरान : ईरान के एक लड़ाकू विमान में मंगलवार को एक 'तकनीकी समस्या' आ गई, जिसमें विमान के दोनों पायलटों की मौत हो गई. सरकारी टीवी ने यह जानकारी दी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह घटना देश के दक्षिण-पश्चिम में स्थित डेजफुल शहर में हुई, जो राजधानी तेहरान से 444 किलोमीटर (270 मील) दूर और इराक की सीमा के पास स्थित है.