काबुल:प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता उमर ज्वाक ने बताया कि शुक्रवार को हुए हमले में 20 अन्य सैनिक घायल हो गए. वासेर जिले में 40 घंटे तक चले संघर्ष के बाद शनिवार शाम को हमला खत्म हुआ.
तालिबान ने अफगान सेना कोर को निशाना बनाया, 23 सैनिकों की मौत - helmand province
तालिबान के आतंकवादियों ने दक्षिणी हेलमंद प्रांत में अफगान सेना कोर के शिविर को निशाना बनाया जिसमें कम से कम 23 सैनिकों की मौत हो गई.
![तालिबान ने अफगान सेना कोर को निशाना बनाया, 23 सैनिकों की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2592486-871-3ab84c95-9b73-4122-bf02-e1444eb74228.jpg)
कॉन्सेप्ट इमेज
उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. गोपनीयता की शर्त पर एक प्रांतीय अधिकारी ने बताया कि 40 सुरक्षा कर्मियों की मौत हुई. ज्वाक ने बताया कि विस्फोट और गोलीबारी में सैन्य वाहनों और कार्यालयों को नुकसान पहुंचा.