दमिश्क : युद्धग्रस्त सीरिया की सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में लोग बुधवार को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में मतदान करने मतदान केंद्रों पर पहुंचे. आसार हैं कि राष्ट्रपति बशर असद को चौथी बार सात वर्ष का कार्यकाल मिल सकता है.
दस वर्ष पहले देश में संघर्ष शुरू हुआ था तब से यह दूसरा राष्ट्रपति चुनाव है. हालांकि विपक्षी दलों और पश्चिमी देशों ने इस चुनाव को खारिज कर दिया है. पांच दशक से इस पद पर असद के परिवार के सदस्य ही काबिज रहे हैं.
राष्ट्रपति पद के लिए इस बार दो और उम्मीदवार मैदान में हैं जिनके नाम हैं अब्दुल्ला सालौम अब्दुल्ला और महमूद अहमद मैरी. लेकिन यह प्रतिस्पर्धा सांकेतिक ही मालूम पड़ती है. सुबह सात बजे से हजारों की संख्या में लोग दश्मिक के मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंचे. यहां की सड़कों पर असद के समर्थन में पोस्टर और बैनर हर ओर नजर आते हैं. बीच में अन्य उम्मीदवारों का एकाध पोस्टर भी दिख जाता है.