बेरूत : सीरिया की सरकार ने तुर्की की सीमा के पास एक शहर में शनिवार को विद्रोहियों पर गोले बरसाए जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनभर से ज्यादा घायल हो गए. सीरिया के विपक्षी कार्यकर्ताओं ने यह जानकारी दी.
सरमादा शहर पर गोलाबारी ऐसे समय में हो रही है जब सीरिया के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में तनाव बढ़ रहा है. इस इलाके में पिछले साल मार्च में संघर्ष विराम की घोषणा की गई थी जिसका हाल के हफ्तों में उल्लंघन किया गया है.