दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सीरिया ने विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में बमबारी की, चार की मौत - चार की मौत

सीरिया की सरकार ने तुर्की की सीमा के पास एक शहर में शनिवार को विद्रोहियों पर गोले बरसाए जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनभर से ज्यादा घायल हो गए.

सीरिया
सीरिया

By

Published : Oct 17, 2021, 6:02 AM IST

बेरूत : सीरिया की सरकार ने तुर्की की सीमा के पास एक शहर में शनिवार को विद्रोहियों पर गोले बरसाए जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनभर से ज्यादा घायल हो गए. सीरिया के विपक्षी कार्यकर्ताओं ने यह जानकारी दी.

सरमादा शहर पर गोलाबारी ऐसे समय में हो रही है जब सीरिया के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में तनाव बढ़ रहा है. इस इलाके में पिछले साल मार्च में संघर्ष विराम की घोषणा की गई थी जिसका हाल के हफ्तों में उल्लंघन किया गया है.

ये भी पढ़ें - इस्लामिक स्टेट ने ली दक्षिण अफगानिस्तान में मस्जिद में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी

ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी’ ने कहा कि मृतकों में से तीन स्थानीय पुलिसकर्मी थे जिनके स्टेशन पर सीधा हमला हुआ. संस्था ने कहा कि हमले में 17 लोग भी घायल हो गए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details